भिलाई में लिफ्ट लेने के बहाने चुरा ले गया स्कूटी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में लिफ्ट लेने के बहाने चुरा ले गया स्कूटी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने लिफ्ट के बहाने स्कूटी चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वाहन को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी के  खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज है

जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार ने सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.11.2024 को दोपहर 14. 45 बजे अपनी एक्टिवा वाहन क्रं सीजी 07 सी एच 0752 से सूर्या मॉल से अपने घर जाते समय सूर्या मॉल भिलाई के पास एक लड़का उससे लिफ्ट मांगा। उसे लिफ्ट देकर आगे जाकर नेहरू नगर गार्डन के पास प्रार्थी को मोबाईल फोन आने पर गाड़ी रोककर कुछ दूर खड़े होकर बात करने लगा। चाबी गाड़ी में लगी हुई थी। तब लिफ्ट लगे मांगने वाले लड़के ने मौके का फायदा उठाते हुए स्कूटी को चोरी कर ले गया। शिकायत दर्ज करने के बाद थाना सुपेला पुलिस द्वारा माल मुल्जिम की पता तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी की एक्टिवा बिकी हेतु ग्राहक तालाश रहा है। सूचना प्राप्त होते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी की होण्डा एक्टीवा कमांक सी.जी. 07 सी.एच 0752 कीमती 10000 रू को लिफ्ट के बाद गार्डन के पास नेहरू नगर से चोरी करना बताया। आरोपी को आज दिनांक 23.03.2025 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। 

गिरफ्तार आरोपी

कमलजीत बांधे पिता कृष्ण कुमार बांधे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तमोरा थाना रनचिरई जिल-बालोद