BSP बोरिया गेट मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले भारी वाहनों पर की गई कार्रवाई

BSP बोरिया गेट मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले भारी वाहनों पर की गई कार्रवाई

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रविवार को बोरिया गेट मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले 22 भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 02 माह में 1981 वाहन चालको पर नो पार्किग के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग, सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

         आज दिनांक को सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह एवं हमराह यातायात पेट्रोलिंग के द्वारा सिविक सेन्टर यातायात जोन क्षेत्र को शिकायत प्राप्त हुआ कि बीएसपी प्लांट के बोरिया गेट के आस पास सडक मार्ग में भारी वाहन चालको द्वारा मार्ग पर वाहन खड़ा करने आने जाने वाले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं सडक दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी हुई है। पेट्रोलिंग द्वारा तत्काल बोरिया गेट पहुँचकर नो पार्किग में खडी 22 भारी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा नो पार्किग के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया और साथ ही वाहन मालिक एवं चालको को भविष्य में इस प्रकार किसी भी मार्ग में वाहन खडा ना करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार जिले के अन्य मार्गाे एवं मार्केट क्षेत्र में नो पार्किग में खडी वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है विगत 02 माह के अंतर्गत 1981 वाहन चालको पर की गई कार्रवाई।