BPSC परीक्षा में गड़बड़ी, जो पेपर कबाड़ में बेचना था उसे परीक्षार्थियों को थमा दिया गया, खान सर को मिला सबूत

पटना। बिहार में BPSC परीक्षा पर शिक्षक खान सर ने कहा कि हम लोग 2 महीने से जिस सबूत को खोज रहे थे वो हमारे हाथ लग गया है। अब निश्चित रूप से हम हाई कोर्ट में जीतेंगे। आयोग जिसे छिपा रही थी उस पर से पर्दा हट चुका है। कहां-कहां से धांधली हुई थी पता चल लग गया है।  3 सेट में प्रश्न पत्र बनाए जाते हैं ताकि अगर 1 लीक हुआ हो तो हम बाकी काम में ला सकें। नियम कहता है कि बचे हुए प्रश्न पत्र को अपने-अपने जिले के ट्रेजरी जमा करें। हमने 2 महीने तक पता लगाया तो हमें पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे। फिर हमें पता चला कि गायब पेपर को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया। जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया। जिस कारण 3 गुना परिणाम आए।