संभागायुक्त श्री राठौर ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश, स्कूलों में अनुशासन पर विशेष जोर
दुर्ग। संभागआयुक्त एस.एन. राठौर ने आज संभाग आयुक्त कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के साथ विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, चिकित्सा महाविद्यालय, पर्यावरण संरक्षण मंडल, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग विभागों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त ने सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुख अधिकारी को अनुशासित रूप से समय सीमा के भीतर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन कार्यालयों में यूनिफॉर्म निश्चित है, वहां अधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए गणवेश में उपस्थित होवे, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो। कार्यालय के खुलने का समय तथा अधिकारी-कर्मचारियों की नियमित एवं समय पर उपस्थिती सुनिश्चित की जाए। शासकीय कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई या लेटलतिफी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने विशेष रूप से स्कूलों के निर्धारित समय पर खुलने और शिक्षकों तथा प्राचार्यों की समय पर उपस्थिती सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अनुशासन बनाए रखना और बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है। स्कूलों में विभाग अध्यक्ष को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही का अधिकार रहेगा।
संभाग आयुक्त श्री राठौर ने लोक निर्माण विभाग अधिकारी को डोंगरगढ़ से खैरागढ़ तक सड़क निर्माण के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। आईआईटी भिलाई से चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के बीच स्थित नाले के ऊपर पुल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण कराएं ताकि आवागमन को सुगम हो सके। समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त श्री राठौर को अवगत कराया गया कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक 200 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने मरीजों एवं अध्ययनरत् विद्यार्थियों की सुविधा हेतु चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार संबंधी निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत उन्होंने महिला छात्रावास में लिफ्ट की सुविधा, बाउण्ड्री में कांटेदार तार से फेंसिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने कहा। उन्होंने छात्रावास परिसर में बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल, फुटबॉल ग्राउंड निर्माण एवं ओपन जिम की व्यवस्था हेतु भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने नर्सिंग छात्रावास को 2 मंजिला बनाने बजट शामिल करने कहा।
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने अवगत कराया कि राजनांदगांव के अस्पताल में सर्विस स्टेशन, जेनरेटर, ईएनटीसी एवं कॉलेज की तरफ से भवन की संविधा दिया जाना प्रस्तावित है। साथ की अस्पताल परिसर में सीपेज की परेशानी एवं अन्य आवश्यकताओं की भी जानकारी दी। संभाग आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी अधिकारी को अस्पताल परिसर में मरम्मत एवं निर्माण कार्य को पूर्ण करने निर्देशित किया एवं प्रस्तावित आवश्यकताओं की जल्द पूर्ति का आश्वासन दिया।
संभागायुक्त श्री राठौर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को निर्धारित स्थानों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य जल्द पूर्ण करने कहा। अस्पताल ओटी में 24 घंटे बिजली व्यवस्था के लिए सोलर पैनल लगाना आवश्यक है। सौर पैनल लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन कम होता है। सौर पैनल का उपयोग करके बिजली आपूर्ति के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित भी किया जा सकता है। इसके अलावा संभागायुक्त श्री राठौर ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हांकित कर आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा मोहरा जलाशय निर्माण के लिए अधिग्रहण अंतर्गत गांव के लोगों का लंबित मुआवजा हाई कोर्ट के आदेशानुसार जल्द से जल्द दिया जाए। संभागायुक्त ने पेंशन के लंबित प्रकरणों को जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अधिकारी-कर्मचारी के सेवानिवृत होने की तिथि तक पीपीओ एवं पेंशन के पूर्ण कर लिए जाए। इसके अलावा संभागायुक्त ने ध्वनि प्रदुषण पर नियंत्रण के लिए बनी कार्ययोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उच्च गुणवत्ता के नॉइस मीटर्स से निरंतर मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया। इस अवसर पर दुर्ग संभाग अंतर्गत सभी जिलों के विभाग प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे।