फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले कचरे को लेकर सड़क पर उतरे लोग, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

भोपाल। धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीले कचरे को निपटाने के लिए शिफ्ट किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। आग बुझाकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जहरीले कचरे को स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
बता दें कि 2 और 3 दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि को यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र से घातक गैस लीक होने के बाद भोपाल गैस त्रासदी ने कई हजार लोगों की जान ले ली थी। स्थानीय लोगों ने भी 'बंद' का आह्वान किया और पीथमपुर में जहरीले कचरे को जलाने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं। स्थानीय दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद करने का कारण यह है कि भोपाल से 40 साल पुराना जहरीला कचरा यहां पीथमपुर में निपटान के लिए लाया गया है। दुकानदारों ने कहा कि हम यहां कचरे को नहीं जलाने देंगे। हम पीथमपुर के लोगों के साथ हैं। अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हमने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर अपना विरोध जताया है। हम सरकार से चाहते हैं कि इस कचरे को पीथमपुर में न जलाया जाए।