गीत वितान ने मनाया स्थापना दिवस
भिलाई। गीत वितान कला केंद्र द्वारा 32वां स्थापना दिवस संस्था भवन में मनाया गया। सर्व प्रथम संस्था की अध्यक्ष रजनी सिन्हा और कार्यकारिणी समिति ने दीप प्रज्जवलन किया गया। गीत वितान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना रवीन्द्र संगीत, भजन प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन नृत्य आचार्य मिथुन दास ने किया।