भिलाई में इस होटल के पांच मंजिल ऊपर लिफ्ट से नीचे गिरा युवक, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
भिलाई। होटल की लिफ्ट से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार चंद्र मौर्य टॉकीज के पास स्थित होटल जुमांजी में लिफ्ट से पांच मंजिला ऊपर से गिरने पर युवक की मौत हुई है। मृत युवक की पहचान विनय गुप्ता पिता बसंत कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी कर्मा स्कूल के पास पांच रास्ता सुपेला के रूप में की गई है। युवक के शव को शुक्रवार सुबह निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर उसे बाहर निकला गया। उसे उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होटल की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी प्रबंधन से मांगी गई है।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES