बोरवेल हादसा, 150 फीट गहराई में फंसा 5 साल का बच्चा, बचाव कार्य जारी, देखें VIDEO

दौसा। राजस्थान के दौसा में 9 दिसंबर को एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार पापड़दा कालीखाडा में  5 साल का आर्यन खेलते समय पैर फिसलने के कारण 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंची। बोरवेल में पाइट डालकर बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। दो जेसीबी और अन्य रेस्क्यू टीमें भी पहुंच चुकी हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह मशक्कत करके उसे बच्चों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।