सीआईएसएफ ने मानसिक स्वास्थ्य सहायता सेवाएँ प्रदान करने ABET के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

सीआईएसएफ ने मानसिक स्वास्थ्य सहायता सेवाएँ प्रदान करने ABET के साथ समझौता ज्ञापन पर किए  हस्ताक्षर

 नई दिल्ली। संरक्षिका- सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बल कर्मियों और उनके परिवारजनों को मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य सहायता सुनिश्चित करने के लिए परामर्श और सहायता प्रदान करने हेतु आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (ABET) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ।

इस समझौता ज्ञापन को मान्यता देने के लिए दिनांक 08.11.2024 को सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में एक समारोह आयोजित किया गया। संरक्षिका की सचिव श्रीमती कानन श्रीवास्तव और एमपॉवर (ABET) की अध्यक्ष सुश्री परवीन शेख ने संरक्षिका सदस्यों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (ABET) "प्रोजेक्ट मन" के माध्यम से संरक्षिका सदस्यों और उनके परिवारजनों को मानसिक और भावनात्मक सहायता प्रदान करेगा, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से संबंधित आम चुनौतियों का समाधान करेगा और संरक्षिका परिवारों के लिए रोकथाम कार्यक्रमों और सेवाओं की वकालत करेगा। सीआईएसएफ सदस्य और उनके परिवार स्वेच्छा से ABET द्वारा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।