तीन करोड़ के हाथी दांत के साथ यूपी पुलिस का एसआई गिरफ्तार
तीन करोड़ के हाथी दांत के साथ यूपी पुलिस का एसआई गिरफ्तार
जयपुर(एजेंसी)। जयपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस का उपनिरीक्षक 30 हाथी दांत के साथ पकड़ा गया है। वह अपने दो साथियों के साथ हाथी दांत बेचने के लिए जयपुर आया था।
राजस्थान एसओजी की टीम ने हाथी दांत की तस्करी का खुलासा किया है। एसओजी ने हरदोई उतरप्रदेश के पुलिस उपनिरीक्षक नाजुदीन खां और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हाथी दांत, डेढ़ लाख रुपये और हथियार बरामद किया है। तीनों आरोपी स्कॉपिर्यों से जयपुर में घूम रहे थे। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि तस्करों के पास से 35 नग हाथी दांत मिले हैं। इनका वजन 30 किलो है। जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है। आरोपियों के पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, छह जिंदा कारतूस और एक लाख पचास हजार रुपए बरामद हुए हैं। तस्कर काले रंग की स्कॉपिर्यों में एमआई रोड, जालूपुरा, पोलोविक्ट्री और गवर्मेंट हॉस्टल के आसपास घूम रही थी। एसओजी को सूचना मिली की कार में हथियार, हाथी दांत, शेर, बघेरे की खाल है। ये लोग उसे बेचने के लिए घूम रहे हैं। जिसके बाद टीम ने तुरंत कारर्वाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी के इस खेल से पर्दा उठाने के लिए एसओजी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।