रैगिंग से परेशान एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या

दो सीनियर गिरफ्तार

रैगिंग से परेशान एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या

इंदौर। एक प्राइवेट मेडिकल डिग्री कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र ने रैगिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में उसके दो सीनियर विद्यार्थियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एमबीबीएस छात्र की मौत पर आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन के कुछ घण्टों बाद यह कदम उठाया गया। 

खुड़ैल पुलिस थाने के प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार (21) ने बुधवार को इस संस्थान के हॉस्टल में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। उन्होंने बताया कि पाटीदार की मौत के मामले में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के दो छात्रों-दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह को आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
गुर्जर ने बताया, 'दोनों सीनियर्स पर आरोप है कि उन्होंने पाटीदार को रैगिंग के नाम पर परेशान किया जिससे तंग आकर उसने जान दे दी। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।' पाटीदार की मौत के बाद से उसके परिजन लगातार आरोप लगा रहे हैं कि वह इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से बेहद परेशान था।