भिलाई में बर्तन चमकाने के बहाने लाखों की जेवरात पार, आप भी रहें सावधान
भिलाई। बर्तन चमकाने के बहाने दो युवकों ने लाख 2.5 लाख रुपए की जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है। घटना वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है।
रामनगर रामजानकी मंदिर के पास निवासी लक्ष्मीकांत उदावंत ने बताया कि दो युवक उनके मकान में प्रवेश कर बर्तन चमकाने के बहाने लाखों रुपए के गहने पार कर दिए।
उन्होंने बताया कि पहले दो युवक उनके मकान के प्रवेश कर किरायेदार बसंत पटनायक तथा उनकी पत्नी श्रीमती रेखा उदावंत से बर्तन चमकाने की बात कही। बर्तन साफ करते करते युवकों ने बताया कि वे सोने-चांदी के गहने को भी चमकाने का काम करते हैं। युवकों के कहने पर बसंत पटनायक 20 ग्राम सोने के चेन, 10 ग्राम सोने का लॉकेट तथा श्रीमती रेखा उदावंत द्वारा 5 ग्राम सोने का टाप्स चमकाने के लिए दिया गया। युवकों द्वारा गहनों पर पावडर लगाने के बाद कहा गया है इसे 10 मीनट के लिए फ्रीज में रख दें फिर निकाल लेना और युवक चले गए। 10 मीनट बाद खोलकर देखा तो उसमें गहने नहीं थे। घटना 28 दिसंबर सुबह करीब 10 बजे की है। तत्पश्चात लक्ष्मीकांत उदावंत ने इसकी सूचना वैशालीनगर थाना पुलिस को दी।
वहीं वैशाली नगर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपीगण पुलिस गिरफ्त में होंगे।