घोष ने की जरूरतमंत मरीज की इलाज में मदद, दिलवाया विशेष छूट
भिलाई। श्री शंकराचार्य अस्पताल में श्रीमती सुभाषिनी दांडी विगत 3 दिनों से इलाज के लिए भर्ती थी। डॉक्टरों द्वारा उन्हें कई बोतल खून चढ़ाया गया। परंतु राशन, आयुष्मान व आधार कार्ड नहीं होने के कारण इलाज के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी स्मृति नगर कालीबाड़ी के अध्यक्ष श्री अनिमेष पाठक द्वारा कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सरसीज घोष की दी गई। श्री घोषण ने अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर उक्त मरीज को विशेष छूट दिलवाया।
मरीज ने श्री घोष को बताया कि उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। पहले इनका नाम अपनी मां के साथ जुड़ा था, नया बनने से पहले ही समस्या खड़ी हो गई, जिससे इस गरीब परिवार को किसी भी प्रकार का कोई रियायत मिलना काफी मुश्किल हो चुका था। सरसीज घोष के इस कार्य की सभी ने सराहना की है।