21 लाख के अवैध कबाड़ किया जब्त, पुलिस ने 4 आरोपी को भेजा जेल
कोरिया/अंबिकापुर। 21 लाख के अवैध कबाड़ सामान के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन ट्रक समेत उसमें लोड 21 लाख का अवैध कबाड़ के साथ चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं अवैध कबाड़ परिवहन कर रहे ट्रक के जब्त होने के बाद मुख्य आरोपी लकी परासर फरार है। मुखबिर की सूचना पर अवैध कबाड़ से लोड तीन ट्रक को परिवहन के दौरान खड़गवां मुख्य मार्ग पर नाके बंदी कर पुलिस ने पकड़कर, ट्रक चालकों से पूछताछ की और कबाड़ परिवहन करने से संबंधित दस्तावेज मांगे। मौके पर दस्तावेज नहीं होने की जानकारी देते हुए चालकों ने तीनों ट्रक में कबाड़ लकी परासर के यहां से लोड करने की जानकारी दी। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि ट्रक क्रमांक- सीजी-15 एसी-0187 में 26.030 टन कीमती 9 लाख 63 हजार 11, ट्रक क्रमांक- सीजी-15 एसी 4989 में 22.930 टन 8 लाख 48 हजार 410, ट्रक क्रमांक- सीजी-15 एसी 5167 में 8 टन कबाड़, जिसकी कीमत 2 लाख 96 हजार रुपए आंकी गई। तीन ट्रक से 56.96 टन कबाड़ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 21 लाख 7 हजार 421 रुपए हैं।