नौकरी लगवाने के नाम पर इंजीनियरिंग छात्रा से 9 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर इंजीनियरिंग छात्रा से 9 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

अंबिकापुर। बिश्रामपुर नगर के माइनस कालोनी निवासी इंजीनियरिग छात्रा व उसकी बहन से एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब नौ लाख रुपये की ठगी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने एक आरोपित संतोष कुमार सोनवानी को जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पौंच से गिरफ्तार कर लिया है। मामले के तीन आरोपित अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। रिपोर्ट जून माह में एसईसीएल की नगर में स्थित माइनस कालोनी निवासी छात्रा अलमा रानू टोप्पो पुत्री स्वर्गीय जयनाथ टोप्पो ने दर्ज कराई थी। वह शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसने बताया था कि उसके साथ पढ़ने वाले भटगांव निवासी सूरज गुप्ता एवं रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा ने विगत 10 मई को बिलासपुर निवासी यशवंत सोनवानी नामक युवक से उसका परिचय कराते हुए बताया था कि यह एसईसीएल में कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। यदि तुम भी पैसा खर्च करोगी तो यह एसईसीएल में तुम्हारी नौकरी लगवा देगा। सहपाठी होने के कारण वह उनकी बातों के झांसे में आ गई। उसके बाद उनके कहने पर एसईसीएल में नौकरी पाने की लालसा में उसने यशवंत सोनवानी के अनुसार उसके द्वारा लाए गए एसईसीएल के नौकरी संबंधित फार्म में दस्तखत भी किए। उसके बाद यशवंत के पिता संतोष सोनवानी के स्टेट बैंक के बैंक खाते में चार बार तथा फोन पे के जरिए यशवंत द्वारा बताए गए नंबर पर सात बार में तीन लाख 58 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा दो बार में नगद 92 हजार रुपये उसे दिए थे। इस प्रकार उसने यशवंत सोनवानी को कुल साढ़े चार लाख रुपये नौकरी लगाने के नाम पर दिए हैं। उसके बाद आरोपित यशवंत ने उसको एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में नियुक्ति का फर्जी आदेश भी दिया था। इसका खुलासा होने पर नौकरी नहीं लगने पर अब पूछे जाने पर वह टालमटोल कर रहा था। ठगी की शिकार इंजीनियरिंग छात्रा की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने बिलासपुर निवासी आरोपित यशवंत सोनवानी समेत उसके पिता संतोष सोनवानी एवं छात्रा के सहपाठी रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा एवं भटगांव निवासी सूरज गुप्ता के विरुद्ध धारा 420, 120 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था।