टमाटर बेचने का झांसा देकर व्यापारी से 80 हजार की लूट, 2 गिरफ्तार

टमाटर बेचने का झांसा देकर व्यापारी से 80 हजार की लूट, 2 गिरफ्तार

अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम बलसेढ़ी में टमाटर व्यवसायी से 80 हजार नकदी लूट के आरोप में पुलिस ने गणेशपुर सिलफिली निवासी दुर्गेश यादव (23) तथा लटोरी निवासी पारस यादव (32) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, दोपहिया वाहन, दो नग मोबाइल तथा 35 हजार नकद बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के मयूरनाचा थाना बाग़बहार निवासी त्रिलोचन यादव टमाटर खरीद-बिक्री का काम करता है।लूट की घटना उसी के साथ हुई थी। गांधीनगर थाने में उसने fir दर्ज कराई थी। बीते पांच जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर अपना नाम रमेश बताकर व्हाट्सएप में टमाटर बिक्री करने हेतु सैंपल दिखाया था।

सौदा करने हेतु पिकअप लेकर बलसेड़ी आने के लिए बुलाया था।अगले दिन छह जुलाई 2023 को वह पिकअप लेकर ग्राम बलसेड़ी पहुंचा। यहां एक व्यक्ति साथ में पिकअप वाहन में बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए कहा। पीछे से उसका साथी भी मोटरसाइकिल से आ रहा था। बीच रास्ते मे में पिकअप वाहन को रुकवाकर दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर प्रार्थी के बैग से 80 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिया गया था।आरोपितों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबर से उनकी पहचान सुनिश्चित की गई। घटना में शामिल दुर्गेश यादव व पारस यादव को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपितों द्वारा टमाटर व्यवसायी से सौदा करने की बात बोलकर 80 हजार रुपये नकद की लूट कारित करना स्वीकार किया गया। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अजय मिश्रा, पवन यादव, ऋषभ सिंह शामिल रहे।