जेसीबी का टायर फटने से दो लोगों की मौत
टायर में हवा डालते समय हुआ हादसा
रायपुर। सिलतरा इलाके में गुरुवार को जेसीबी का फटने से 2 लोगों की मौत की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुटी हुई।
जानकारी के अनुसार धनकुल स्टील प्लांट में काम के लिए यहां जेसीबी मंगवाई गई थी। जेसीबी के टायर में हवा भरी जा रही थी। अचानक जेसीबी के टायर का प्रेशर गड़बड़ा गया और धमाके के साथ टायर फट पड़ा। हवा डालने का काम कर रहे राजपाल सिंह और प्रांजल नामदेव इसकी चपेट में आ गए। टायर से टकराने की वजह से दोनों का सिर फट पड़ा। काफी खून बह जाने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास और भी कर्मचारी मौजूद थे धमाके की वजह से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई। राजपाल और प्रांजल को बचने का मौका नहीं मिला।
दोनों कमर्चारी जेसीबी के टायर को खोल कर उसके ऊपर बैठकर हाउस पर हवा डाल रहे थे । एक कर्मचारी हवा डाल रहा था तो दूसरा टायर के प्रेशर को देख रहा था। मगर दोनों को समझ नहीं आया कि कब प्रेशर गड़बड़ा गया और अचानक धमाके के साथ टायर उछाल कर फट पड़ा । टायर के ऊपर बैठे राजपाल और प्रांजल 5 फीट ऊपर उछल गए टायर के बीच मौजूद लोहे की रिंग दोनों के सिर पर लगी और वह नीचे गिर पड़े।
सिलतरा चौकी की पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गए दोनों कर्मचारी मध्यप्रदेश के सतना के रहने वाले हैं। अब इनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा रही है फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
0000