आकाशगंगा मार्केट में आज दिनभर चला अभियान, रोका छेका के तहत बाजार क्षेत्रों से पकड़े गए आवारा पशु

आकाशगंगा मार्केट में आज दिनभर चला अभियान, रोका छेका के तहत बाजार क्षेत्रों से पकड़े गए आवारा पशु

भिलाई नगर/ कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आकाश गंगा मार्केट क्षेत्र को आदर्श मार्केट के रूप में विकसित करने का अभियान आज से प्रारंभ हो गया। मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी सहयोग मिल रहा है। इसके तहत आज प्रथम चरण में रोका छेका अभियान के तहत आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई। आकाश गंगा के विभिन्न क्षेत्रों से 23 आवारा पशुओं को पकड़ा गया। स्ट्रीट लाइट जहां बंद थे उन्हें चालू किया गया तथा लाइटों के मरम्मत एवं संधारण का काम किया गया, इसके लिए आज आकाश गंगा के सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया। शौचालय को अद्यतन करने के लिए भी सर्वे हुआ है। इसके अलावा पूरे मार्केट क्षेत्र का निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की। कई स्थानों पर दुकानों के सामने के अतिक्रमण को स्वयं से हटा लेने की चेतावनी दी गई है। चेतावनी के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण के चलते सड़क बाधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा, सफाई को लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदार कचरा बाहर न फेंके इसकी अपील की जा रही है। आकाशगंगा में विशेष अभियान के दौरान जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, सहायक अभियंता आलोक पसीने तथा राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम दिनभर मौके पर मौजूद रही।