नेताजी सुभाष जयंती पर रीले दौड़ 23 को

नेताजी सुभाष जयंती पर रीले दौड़ 23 को

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाने को लेकर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज की बैठक शॉप नंबर 83 आर एस एस मार्केट पावर हाउस भिलाई में संपन्न हुई । बैठक में 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर खुर्सीपार सुभाष नगर वार्ड 39 सुभाष क्लब से रीले दौड़ सुबह 8 बजे प्रारंभ किया जाएगा । यह रीले दौड़ नंदिनी रोड से होते हुए सेक्टर 1 सेक्टर 2 सेक्टर 6 से प्रियदर्शनी नगर नेताजी सुभाष उद्यान में समापन होगा । छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार नेताजी के नाम पर कदम कदम बढ़े चलो नारा के साथ रीले दौड़ निकलेगी । आयोजन को सफल बनाने बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है । बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर प्रशासन द्वारा सुपेला प्रियदर्शनी नगर बनाया गया नेताजी उद्यान में 21 जनवरी को सफाई के लिए श्रमदान करने का भी निर्णय लिया गया है । बैठक में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ,शामल शाहा, रिंकु मजुमदार, शिसीर मजुमदार, नरेश शील, सुब्रत राय, प्रदीप मुखर्जी, प्रभात राय, विश्वनाथ दास, विपुल सेन, मानस सरकार, सुप्रभात शील, निलेश शील, कविता सरकार ,मानिक शील सहित अनेकों मौजूद थे।