प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने म्यूजिक प्रतियोगिता 12 जनवरी से, पौष मेला का भी होगा आयोजन, यहां करें संपर्क

जेएमसी लाइव बैंड तथा सेक्टर-6 कालीबाड़ी का संयुक्त आयोजन

प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने म्यूजिक प्रतियोगिता 12 जनवरी से, पौष मेला का भी होगा आयोजन, यहां करें संपर्क

भिलाई। प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने जेएमसी लाइव बैंड एवं सेक्टर-6 कालीबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में वोकल म्यूजिक प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 जनवरी तक सेक्टर-6 कालीबाड़ी में किया गया है। इसके ही साथ सेक्टर-6 भिलाई नगर कालीबाड़ी प्रांगण में भव्य पौष मेला का आयोजन भी सुश्री सोनाली सेन के संयोजन में किया जायेगा।
इसके तहत  रवीन्द्र संगीत, बांग्ला आधुनिक / बांग्ला फिल्मी गीत,हिन्दी फिल्मी गीत तथा पहली बार कैरोके हिन्दी फिल्मी गीतों की विधाओं को  प्रतियोगिता के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता को कमश: ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष , ग्रुप बी  13 से 18 वर्ष, ग्रुप सी 19 एवं ओपन आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगिता के प्रवेश-पत्र क्रमश: भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6 तथा प्लाट नं-145/146, चंद्र नगर, उमरपोटी जेएमसी लाइव बैंड,  भिलाई के कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं।

15 जनवरी को सम्मान समारोह का आयोजन 
12 जनवरी को उद्घाटन  पश्चात रवींद्र संगीत प्रतियोगिता का आयोजन सभी तीन आयु वर्ग में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी। 13 जनवरी को आधुनिक गीति (बांग्ला) तीनों आयु वर्ग में सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी। 14 जनवरी को हिंदी फिल्मी गीत तीनों आयु वर्ग में सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी। 15 जनवरी को कैरोके हिन्दी फिल्मी गीतों के तीनों आयु वर्ग की प्रतियोगिता प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होगी।  प्रतियोगिता का समापन समारोह तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन 15 जनवरी को शाम 6.30 बजे से किया जाएगा। 

छिपी प्रतिभाओं को निखारने मिलेगा मंच
भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6 समिति तथा  बरूण चक्रवर्ती मुख्य निर्देशक जेएमसी लाइव बैंड, द्वारा भिलाई के उभरती प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से निरंतर वर्ष भर मंच प्रदान करते रहने  के उद्देश्य से ही प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों व युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका मिलता है।
ांच  सम्पूर्ण आयोजन का समन्वयन अजय सिन्हा, गौतमी चक्रवर्ती, बीडी आमोश, राकेश शुक्ला, नीतेश कुमार, गौतम श्रीवास, पार्थ चक्रवर्ती, सारथी चक्रवर्ती, तृष्णा चक्रवर्ती, साइ चक्रवर्ती, बरूण चक्रवर्ती, मुख्य निर्देशक जेएमसी लाइव बैंड भिलाई के निर्देशन में किया जायेगा। सम्पूर्ण आयोजन के सलाहकार एवं मार्गदर्शक छतीसगढ़  के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ रंगकर्मी शक्ति पद चक्रवर्ती  होंगे।