दुर्ग में लाखों रुपए के चावल व खाद चोरी का मास्टर माइंड राजनांदगांव में पकड़ा गया
आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में 30 से अधिक अपराध हैं दर्ज
भिलाई। राशन दुकानों से चावल एवं खाद चोरी करने वाले अंतरजिला चोरों के सरगना को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चावल, कृषि खाद एवं घटना में प्रयुक्त टाटा डीआई कीमती करीबन 9 लाख की मशरूका बरामद की है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना अंडा, थाना बोरी, नगपुरा चौकी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। आरोपी को पकडऩे 50 किलोमीटर के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा के फूटेज को खंगाला गया है। चोरी की घटना का मास्टर माइंड अजय जैन थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ पूर्व में 30 से अधिक चोरी का अपराध विभिन्न जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ, धमतरी में पंजीबद्ध है। वहीं टाटा लाईन कैंप-2 भिलाई निवासी सहयोगी गोविंद उडिय़ा थाना छावनी जिला दुर्ग का निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ पूर्व में 25 से अधिक चोरी का अपराध विभिन्न जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, जीआरपी में पंजीबद्ध है। ज्ञात हो कि गत दिनों राजनांदगांव पुलिस ने भी राशन दुकानों से चावल व खाद चुराने वाले 9 आरोपी तथा 3 खरीदार को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई आरोपी अजय जैन भी शामिल था लेकिन राजनांदगांव पुलिस आरोपी को नहीं पड़क पाईथी।
कंट्रोल रूम भिलाई में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा ने बताया कि शासकीय वितरण प्रणाली दुकानों में खाद एवं चावल चोरी, नकबजनी की घटनाएँ घटित हो रही थी। आरोपियों को पकडऩे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी अंडा निरीक्षक अंबिका प्रसाद, थाना प्रभारी बोरी प्रभारी व चौकी प्रभारी मचांदुर के नेतृत्व में थानों एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था। घटना के समय लिये गये फूटेज में एक संदिग्ध वाहन टाटा माजदा की पहचान सुनिश्चित कर वाहन का पहचान कर लगभग 50 किलोमीटर के अंतर्गत लगे हुये 100 सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। जिससे आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हुई। वाहन के जाने मार्ग का पीछा कर टीम राजनांदगांव पहुंची। जहां पता चला कि इस तरह की घटना पूर्व में अजय जैन एवं उसके साथियों के द्वारा की गई थी। सीसीटीवी में दिखे वाहन में वाहन स्वामी अजय जैन की पत्नी के नाम होना पता चला। टीम द्वारा अजय जैन की तलाश की जा रही थी। उसके घर के आसपास भी रेकी की जा रही थी लेकिन डोंगरगॉव थाने से सूचना मिली कि राजनांदगांव क्षेत्र में चावल, खाद की चोरी कर अपने साथियों के साथ अजय जैन अर्जुनी की तरफ आ रहे थे जिसमें अजय जैन फरार हो गया है एवं उसके अन्य साथी माल के साथ पकड़े गये है। इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र. आर. रोमन सोनवानी आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, शहबाज खांन, लुमेन्द्र टंडन, अश्वनी यदु, विक्रांत यदु, मेघराज चेलक थाना अंडा से सहा. उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण, पुरण साहू, चौकी नगपुरा से नरेन्द्र सिंह, चौकी लिटिया से प्रधान आरक्षक आबिद खान की सराहनीय भूमिका रही।
मास्टर माइंड अजय जैन भिलाई के इन सार्थियों के साथ चोरी की घटनाओं को दिया है अंजाम
मुखबिर सूचना के आधार पर अजय जैन निवासी बसंतपुर राजनांदगांव को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि निगरानी बदमाश गोविंद उडिय़ा पिता पूरनधर उडिय़ा 54 वर्ष निवासी टाटा लाईन कैम्प-02 भिलाई, राजेश निषाद पिता राम निषाद 33 वर्ष निवासी शिकारीमहता थाना छुरिया राजनांदगांव, बच्चन कश्यप पिता प्रहलाद कश्यप उम्र 55 वर्ष निवासी कैम्प-1 भिलाई, दिनेश कुमार गौरहा पिता अरूण कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी गणेश चौक सुपेला भिलाई, पुष्पराज देशमुख पिता मेघूराम देशमुख उम्र 31 वर्ष निवासी कब्रिस्तान के पीछे मेहमान कोयला डिपो के सामने शास्त्रीनग कैम्प-1 भिलाई, लेखराम डहरिया पिता बुघारू डहरिया उम्र 28 वर्ष निवासी रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली भिलाई, भोज कुमर वर्मा निवासी रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, श्रीकांत देशमुख पिता राजेन्द्र देशुमख उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, योगेश वर्मा पिता मोलीलाल वर्मा उम्र 27 वर्ष रामनगर भिलाई के साथ मिलकर विगत 02-03 माह से लेकर अभी तक थाना अंडा, बोरी, चौकी मचांदुर, लिटिया सेमरिया एवं चौकी नगपुरा क्षेत्रों के अलावा राजनांदगाँव, बेमेतरा जिले में भी चोरी करना स्वीकार किये है। अजय जैन के अन्य सभी साथीदारान चावल एवं कृषि खाद चोरी में पकड़े गये है। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
इन क्षेत्रों में आरोपियों ने किये साथ साफ
आरोपी अजय जैन और उसके साथियों ने शासकीय सोसायटी ग्राम आमटी थाना अण्डा से 192 बोरा चावल (96 क्वींटल) चोरी कीमत 4 लाख 50 हजार, मडियापार खेत में मकान से 57 बोरी खादी की चोरी कीमत 52 हजार 500, घुघसीडीह फार्म हाउस चौकी मचांदुर से 46 बोरी खाद चोरी कीमत 40 हजार रुपए, ग्राम खुरसुल के चौकी नगपुरा के खाद गोदाम से 60 बोरी खाद चोरी कीमत 55 हजार रुपए, शासकीय खाद गोदाम ग्राम डोडकी चौकी लिटिया सेमरिया से 84 बोरी खाद चोरी कीमत 1 लाख 20 हजार कुल 7 लाख 17 हजार 500 रुपए की चावल और खाद की चोरी की है।
राजनांदगांव में भी दे चूकें है चोरी की घटनाओं को अंजाम
शासकीय/राशन दुकान से चावल, खाद व शक्कर चोरी करने वाले 9 बदमाश सहित 3 खरीदार को सायबर सेल एवं थाना डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर आरोपी भिलाई निवासी हैं। 70 कट्टा चावल, 50 किलो शक्कर, 35 बोरी यूरिया और 6 बोरी फास्फेट जब्त की गई है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मटिया के समिति प्रबंधक ने डोंगरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 जून से 1 जुलाई के बीच खाद गोदाम गोडलवाही से 109 बोरी यूरिया तथा 13 बोरी सुपरफास्फेट खाद की चोरी की गई है। चोरी का माल खरीदने वाले अग्रसेन राइस मिल के मालिक विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार और गंगाराम को भी गिरफ्तार किया गया है।