चोरी की लोहा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित लोहा चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई लोहे का एंगल जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विरेन्द्र कुमार पिता विजय पंडित उम्र 36 साल निवासी आदर्श नगर केम्प 01 भिलाई दुर्गा किराना स्टोर्स के पास थाना छावनी ने शिकायत दर्ज कराया था कि व्ही. एस. इंजीनियरिंग एण्ड फेब्रिकेटरर्स कंपनी हथखोज में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। 6 जुलाई को सुबह 9 बजे कंपनी गया तो एसआईएस कंपनी का सुरक्षा गार्ड देवानंद कुमार ने बताया कि कंपनी के स्क्रैप यार्ड तरफ की बाउंड्रीवाल को छेद कर अज्ञात आरोपी द्वारा फैक्ट्री अंदर घुसकर फैक्ट्री के स्क्रैप यार्ड में रखा लोहे का एंगल करीबन 10 फीट, लगीग 10-11 नग, वजनी करीबन 500 किलो कीमती करीबन 25000 रूपये को कोई अज्ञात चोर फैक्ट्री के बाउंड्रीवाल को छेदकर फैक्ट्री अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है। शिकायत पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष कुमार बंछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। आज शनिवार को सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति रेल्वे इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में लोहा बिक्री के इरादे से कबाड़ी, फेरीवाले की तलाश कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख भोजेन्द्र नेताम उर्फ भोला पिता फागूराम नेताम उम्र 22 साल निवासी देवनगर जामुल स्थायी पता ग्राम झालम बेमेतरा तथा रामजी साहू पिता जितेन्द्र साहू उम्र 24 साल निवासी जोन 03 श्रीनिवास धुमाल के घर गोदाम में थाना खुर्सीपार स्थायी पता ग्राम गोबरा पेड़ी थाना धमधा जिला दुर्ग भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा व्ही. एस. इंजीनियरिंग एण्ड फेब्रिकेटरर्स कंपनी हथखोज के दिवाल का ईंट हटाकर कंपनी से लोहे का एंगल को चोरी करना स्वीकार किये। इस कार्रवाई में थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर. राकेश सिंह, आर., हरीश राव, ईश्वर लाल भारद्वाज, शशीकांत यादव की उल्लेखनिय भूमिका रही है।