बीआरएम ने बनाया नया उत्पादन रिकॉर्ड, मर्चेंट मिल ने उत्पादन का रचा दैनिक व पाली कीर्तिमान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का बीआरएम विभाग, उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखकर, उत्पादन के नए आयाम बना रहा है। विभाग ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि मे सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश भी करते रहा है, जिससे ग्राहकों को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे।
16 जून को विभागाध्यक्ष व मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में विभाग की ऊर्जावान टीम ने सेन्ट्रल लाइन से पहली बार 36 एमएम टीएमटी बार का उत्पादन करने का निर्णय लिया। 17 जून को इस नए चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल की रोलिंग प्रारंभ करते हुए विभाग ने 17 जून तथा 18 जून को क्रमश: 900 टन तथा 2340 टन का सफलतापूर्वक उत्पादन किया।
इसी क्रम में सेल-बीएसपी की महत्वपूर्ण इकाई मर्चेंट मिल की प्रतिबद्ध टीम ने दैनिक उत्पादन के नये रिकॉर्ड को रचते हुए 19 जून को 65ग65ग8 एमएम एंगल में 2173 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया। मिल ने इससे पूर्व 19 मार्च को स्थापित 2029 टन के उत्पादन कीर्तिमान को ध्वस्त किया। मर्चेंट मिल दैनिक उत्पादन के साथ-साथ पाली उत्पादन का भी नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। 19 जून को मर्चेंट मिल ने रात्रि पाली में 65ग65ग8 एमएम एंगल में 801 टन का उत्पादन करते हुए 19 मार्च को दर्ज 797 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
इस उपलब्धि पर बीआरएम तथा मर्चेंट मिल के विभागाध्यक्षों ने सम्पूर्ण मिल बिरादरी को बधाई दी और कहा कि यह सभी के सामूहिक प्रयास, समयबद्ध मेंटेनेंस तथा संबंधित विभागों के पूर्ण सहयोग से संभव हुआ है। बीआरएम व मर्चेंट मिल विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सहित कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) तथा शीर्ष प्रबंधन ने सभी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की।