राजस्थान से आ रही है गर्म हवाएं इसलिए छत्तीसगढ़ में बन रहे लू के हालात
लू को लेकर 11 जिलों में आॅरेंज और 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
रायपुर। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ में लू के हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 48 घंटों के लिए 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में सबसे गर्म रायगढ़ जिला रहा, यहां का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजनांदगांव में तापमान 44.5 डिग्री रहा। जांजगीर में 44.4 डिग्री, बलौदाबाजार में 44.2 डिग्री, मुंगेली में 44.1 डिग्री, बिलासपुर में 43.6 डिग्री, दुर्ग जिले का तापमान 43.4 डिग्री, महासमुंद में 42.5 डिग्री , रायपुर में 42.4 डिग्री, जशपुर में 42.4, कोरबा में 42.3, बलरामपुर में 42 और कोरिया में 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।