अबॉर्शन की दवा खाने से युवती की मौत पर प्रेमी गिरफ्तार
रायगढ़। बिलासपुर सिम्स में विगत 8 मार्च को एक युवती की इलाज के दौरान मौते हो गई थी। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। बता दें कि, मृतका और युवक लीव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस दौरान युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो युवक ने उसे अबॉर्शन की दवा खाने के लिए कहा और युवक की बात मानकर युवती ने अबॉर्शन की दवा खा ली। इसके बाद लड़की की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यवती की मौत अतिरिक्त रक्त बहने के कारण हुई थी। वहीं, इंदिरा नगर में रहने वाले युवक के खिलाफ थाना सरकंडा बिलासपुर में शून्य में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप दर्ज किया है।
युवती रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज मार्ग पर अंबेडकर आवास के पास किराये के मकान में बॉयफ्रेंड दानिश खान उर्फ समीर हसन (27 वर्ष) के साथ रहती थी। आरोपी युवती के साथ लगातार असुरक्षित यौन संबंध बनाता रहा। जिसके चलते वो गर्भवती हो गई। इस बात का पता चलने पर युवक उसके लिए अबॉर्शन की दवाई लेकर आया। युवक अपनी प्रेमिका को डॉक्टर के पास भी नहीं ले गया। बिना किसी डॉक्टर की सलाह के युवक ने प्रेमिका को गर्भपात की दवाई खिला दी।
गर्भपात की दवाई खाने के बाद से युवती की हालत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती करवाया गया था। जहां 8 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत बहुत अधिक खून बह जाने के चलते हुई थी। युवती की संदिग्ध मौत का मामला परिजनों ने दर्ज कराया। जिसके बाद सरकंडा बिलासपुर से मर्ग डायरी जांच के लिए चक्रधर नगर थाने भेजी गई। आरोपी रायगढ़ के ही इंदिरा नगर का रहने वाला था।
29 मई को आरोपी युवक के खिलाफ चक्रधर नगर थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसी दिन पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। मृतका और आरोपी के कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए गए। 30 मई को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।