बताया गया रक्तदान का महत्व, भ्रम किया दूर
श्री शंकराचार्य कॉलेज में मनाया गया रेड क्रॉस दिवस
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई द्वारा रेड क्रॉस दिवस पर रक्त दान के महत्व को समझाया गया तथा रक्त दान द्वारा हम किसी के जीवन की रक्षा करते है तथा जो भ्रम लोगों के बीच होता है की रक्त दान से कई दिक्कत होती है इस भ्रम को भी दूर कर रक्त दान का महत्व समझाया गया। रक्त दान से हमारे शरीर में रक्त की कमी नहीं होती है बल्कि नया रक्त निर्मा ण होता है।
रक्त दान के समय का भी ध्यान देने की जानकारी दी गई की रक्त दान कितने समय मे तथा किन सावधानीयो के साथ देना चाहिए इसकी जानकारी भी विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारीयो को प्रदान की गई। कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन (अकादमीक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, डॉ. सुबोध द्विवेदी, ठाकुर रंजीत सिंह तथा रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. आशीष नाथ सिंह उपस्थित थे।