अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर कलाकारों ने दी नयनाभिराम प्रस्तुति
भिलाई। कला-साहित्य समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर 29 अप्रैल को सामूहिक नृत्य तथा एकल नृत्य का आयोजन सत-विजय आॅडिटोरियम सेक्टर 5 में किया गया। कार्यक्रम में अंचल की प्रसिद्ध राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय नृत्य संस्थाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। ऐसा भिलाई के इतिहास में पहली बार हुआ कि चार पीढ़ियों के कलाकारों ने मिलकर ऐस भव्य आयोजन किया।
कला एवं साहित्य जगत का गठन कला व साहित्य के उत्थान और कलाकारों साहित्यकारों को हर स्तर पर मजबूजी प्रदान करने के लिए किया गया है। जिसके तहत सभी विधा के कलाकार-साहित्यकार इस समूह से जुड़े हुए हैं। कला एवं साहित्य समूह की रंग-यात्रा 23 मार्च से शुरू हुई है। जिसमें शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू की शहादत को याद करते हुए, शहीद दिवस सेक्टर 10 में स्कूल में मनाया गया था। उसके पश्चात 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर 25 मार्च को रचनात्मक गोष्ठी का आयोजन भी सेक्टर 10 मिडिल स्कूल में रखा गया था। इसी क्रम में 27 मार्च को नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 में नाट्य मंचन और 3 अप्रैल को हिंदी रंगमंच दिवस के अवसर पर नेहरू हाउस में नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। आयोजनों के इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 29 अप्रैल को अतंर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन सेक्टर 5 के सत-विजय आॅडिटोरियम में किया गया। जिसमें 6 वर्ष की छोटी सी बच्ची से लेकर युवाओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। पूरे कार्यक्रम ने अंत तक दर्शकों को बांधे रखा।
दीप प्रज्ज्वलन अंचल की वयोवृद्ध रंगकर्मी श्रीमती गीतिका सेन, प्रदीप शर्मा, रतिष बाबू, संगीता कापसे, मीनू चौहान, सुमिता पाटिल, राखी राय, अनिता उपाध्याय, मिथुन दास, खुशी जैन, रौशन गडकर, मणिमय मुखर्जी द्वारा किया गया। मंच संचालन सुरेश गोन्डाले, डॉक्टर मनोज खन्ना व बबलू विश्वास ने किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली नृत्य संस्थाओं में संगीता कला केन्द्र रायपुर से संगीता कापसे के निर्देशन में गीतिका चक्रवर्ती, डॉली थारवानी, राधिका शर्मा ने कत्थक नृत्य-की मनमोहक प्रस्तुति दी। नृत्य-धाम के निर्देशक डॉक्टर राखी रॉय के निर्देशन में पलक उपाध्याय, श्रेया माइती, यामिनी राव, मानसी नायर के द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति, खुशी जैन के निर्देशन में दिव्यांशी बोस, अक्षिता जैन, अविका दिवाकर, नव्या गुप्ता, रूपाली और आरोही के द्वारा गुजराती नृत्य की प्रस्तुति, नृत्यति के कलाकारों के द्वारा डॉक्टर जी रतेश बाबू के निर्देशन में एम. टी. मिरूनमई, सौम्या मेनन, बी. मेघा, राजश्री चक्रवर्ती और पूर्वा स्वामी के द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति, डॉक्टर रजनी रजक के निर्देशन में रितु साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी एकल नृत्य की प्रस्तुति,गीत वितान के कलाकारों द्वारा मिथुन दास के निर्देशन में सृष्टि दत्ता, रितुरूपा पात्रा, अमृता दास, प्रतिवा रानी, हंगमा सुब्बा द्वारा रवींद्र नाट्यम की प्रस्तुति,सूत्रधार संस्था द्वारा विभाष उपाध्याय के निर्देशन में पंथी नृत्य की प्रस्तुति दीपक साहू, इिलेश्वर वर्मा,लोकेश वर्मा, श्रीकांत, कनिष्क, पोषण लाल साहू के द्वारा दी गई,कत्थक एकल नृत्य अर्द्ध शास्त्रीय श्रेणी में अंचल की उदीयमान कलाकार सुदिप्ता पाटिल द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, इप्टा भिलाई के नृत्य निर्देशन में रौशन गडकर के निर्देशन में गौरी परांजपे,निकिता,पलक, वाणी वर्मा, श्रीकांत,कनिष्क, पोषण लाल,चारु श्रीवास्तव ने सामूहिक छत्तीसगढ़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
आयोजन में भिलाई नगर पालिक निगम के महापौर नीरज पाल, मुकेश चंद्राकर, पंकज पाल, मोहम्मद फारुख, रंगमंच एवं फिल्म के सुप्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप शर्मा, यश ओबेरॉय, किशोर भंडारी, पी भानुजी राव, जयंत रॉय, रणदीप बैनर्जी, मुकेश पटेल, आशीष रंगनाथ, सुरेश कापसे,संदीप पाटिल, सोनाली सेन सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित थे।