गर्भवती महिला की लात-घूंसों से पिटाई, नवजात की कोख में हुई मौत

गर्भवती महिला की लात-घूंसों से पिटाई, नवजात की कोख में हुई मौत

बिलासपुर। बिलासपुर में प्रेग्नेंट महिला की लात-घूंसों से पिटाई व नवजात की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बच्चों से हुए विवाद के दौरान पड़ोसियों ने गर्भवती महिला के पेट पर लात-घूंसों से हमला कर दिया था, जिससे उसके नवजात की मौत हो गई थी। घटना एक साल पहले की है। हमले के बाद से आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने रायपुर में दबिश देकर पकड़ा है। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। ग्राम संबलपुरी निवासी रामेश्वरी चतुर्वेदी (26) पति रविशंकर गर्भवती थी। 28 अप्रैल 2022 को उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह देर शाम अपने घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाले नोहर प्रसाद, साहेबदास डहरिया व इनके दो बहनों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके बच्चे के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान महिला ने बच्चे की पिटाई करने से मना किया, तो उन्होंने मिलकर गर्भवती महिला पर हाथ-मुक्के व लात-घूंसो से हमला कर दिया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 34, 506 के तहत केस दर्ज किया था।
महिला ने बाद में पुलिस को पुलिस को बताया कि मारपीट की इस घटना के बाद उसके नवजात बच्चे की पेट में मौत हो गई, जिसके कारण उसे गभर्पात कराना पड़ा। महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस केस में आरोपियों के खिलाफ धारा 316 जोड़कर कारर्वाई की। पुलिस ने दो आरोपी महिला सुनीता और नोहर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी फरार थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, तभी पता चला कि साहेबदास उर्फ  राजा डहरिया और नोहर प्रसाद डहरिया रायपुर में है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।