6 जंगली बिल्ली और 2 कबर बिज्जू को मारने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

6 जंगली बिल्ली और 2 कबर बिज्जू को मारने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जंगल में शिकारियों ने छह जंगली बिल्ली और दो कबर बिज्जू को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर जंगली जानवरों का शिकार करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मामला सीपत वन परिक्षेत्र के सोंठी सर्किल का है।

वन विभाग के अफसरों को जानकारी मिली कि बिटुकला के जंगल में कुछ लोग घूम रहे है और वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे हैं। खबर मिलते ही अफसरों ने टीम को सर्चिंग कर घेराबंदी करने के निर्देश दिए। इस पर सर्किल प्रभारी अलग-अलग बीट के वनरक्षक चंद्रहास तिवारी, रविंद्र, रमेश ठाकुर व अन्य वनकर्मियों को लेकर बिटकुला पहुंचे और जंगल की घेराबंदी की। इस दौरान सोंठी से पिपनार जाते हुए कुछ लोग नजर आए। वनकर्मियों को देखकर सभी भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन, टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके पास बोरियां रखी थीं, जिसकी तलाशी लेने पर छह जंगली बिल्ली और दो कबरबिल्लू मृत मिले। इन वन्य प्राणियों का मारकर शिकारी लेकर जा रहे थे। उन्हें पूछताछ के लिए बिटकुला बीट क्वार्टर लाया गया। जंगली जानवरों का शिकार करने वाले आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार निवासी सुनील सबरिया (30), बलौदा के भईसतरा निवासी तुलसी सबरिया (36) अपने सहयोगी विजय सबरिया (34), अजय गोंड़ (22), अजय गोंड़ (26), अनिल गोंड़ (24), प्रेमलाल गोंड़(35), अरुण गोंड़ (21), प्रेम गोंड़ (40) मिलकर जंगली बिल्ली और कबर बिज्जू को पकड़ने आए थे। जंगल में उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर घेर लिया और डंडे से पीट-पीटकर उन्हें मार दिया। उनके कब्जे से लाठियां भी बरामद किया गया है। सभी के बयान दर्ज कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।