मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत
अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर से लगे खैरबार में मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। बुजुर्ग की कोई संतान नहीं थी, ऐसे में मोहल्लेवासियों ने शव का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5 बजे टहलने के लिए निकले बुजुर्ग नंदलाल विश्वकर्मा (60 वर्ष) पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। खैरबार पुलिया के पास अचानक मधुमक्खियों के झुंड द्वारा हमला करने से उन्हें भागने का मौका नहीं मिल सका। काफी संख्या में मधुमक्खियां उनके शरीर से चिपटी हुई थी। बुजुर्ग ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन मधुमक्खियों की संख्या देख वहां मौजूद लोग भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। एक महिला बचाने के लिए दौड़ी भी, तो उसे भी मधुमक्खियों ने काटकर घायल कर दिया। किसी तरह हिम्मत कर मोहल्ले के ही 2 युवकों ने नंदलाल को कंबल ओढ़ाकर और पानी की बौछार डालकर उसे बचाया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।