बाइक टैक्सी बैन, पकड़े जाने पर 5 हजार का चालान और लाइसेंस रद्द

बाइक टैक्सी बैन, पकड़े जाने पर 5 हजार का चालान और लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी में दो पहिया वाहनों को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। परिवहन विभाग की टीम ऐप से खुद बुकिंग कर इसकी निगरानी भी करेगी। बुकिंग करने पर कोई दो पहिया वाहन लोकेशन पर पहुंचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहली बार दो पहिया वाहन को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किए जाने पर पकड़े जाने पर पांच हजार का चालान कटेगा। दूसरी बार 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को कम से कम तीन माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
विभाग का कहना है कि टैक्सी में दो पहिया को चलाने वाले ड्राइवर के साथ ही उन कंपनियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो ऐप आधारित सेवाओं की पेशकश कर रही हैं। इन कंपनियों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बीते शुक्रवार को आपका अपना आॅटो- टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधि परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा से मिले थे। उन्होंने मांग रखी थी कि दिल्ली में निजी दो पहिया वाहनों का व्यावसायिक उपयोग हो रहा है। इससे दोहरा नुकसान है। इसी मांग पर परिवहन आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कारर्वाई करने के निर्देश दिए थे।