एनआईए की सात राज्यों में बड़ी कार्रवाई, 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। एनआईए ने गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ देशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सात राज्यों में 70 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्तान, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक टेरर फंडिंग और गैंगस्टर ऐक्ट के आरोपियों के करीबियों पर यह कारर्वाई हो रही है। जानकारी के मुताबिक एक साथ ही इन ठीकानों पर रेड डाली गई है। 6 गैंगस्टरों से पूछताछ के बाद जिन लोगों के नाम सामने आए थे उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पंजाब में 30 ठिकानों पर एनआईए की रेड चल रही है। गैंगस्टर नेटवर्क पर यह एनआईए की चौथे चरण की छापेमारी है। बताया जा रहा है कि एनआईए की रेड यह पता लगाने के लिए की गई है कि उन्हें हथियारों की सप्लाई कहां से मिल रही है। जिन गैंगस्टर के गरीबियों के ठिकानों पर रेड चल रही है उनमें सुद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी शामिल है। बिश्नोई के साथ कुलविंदर के ठिकाने पर रेड चल रही है।
कुलदीप लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा है। इसके अलावा उसका नाम ड्रग्स तस्करी में भी सामने आया है। एनआईए यह भी पता लगाना चाहती है कि गैंगस्टर जो वसूली करते हैं उसका इस्तेमाल कहां कि जाता है। जब प्रमुख गैंगस्टर गिरफ्तार कल लिए जाते हैं तो उनके कौन से गुर्गे आपराधिक घटनाओं का काम देखते हैं और उनका ठिकाना कहां है।
एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर भी छापा मारा था। एनआईए ने सात सदस्यों के घरों पर रेड डाली थी और इस सिलसिले में कई लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था। बताया गया कि छापेमारी के दौरान, हथियार, डिजिटल सामग्री और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।