पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर
भिलाई नगर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर द्वारा स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर की 74 वीं पुण्यतिथि पर सभा का आयोजन किया गया। दो मिनिट मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई।
पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी ने कहा कि दुर्ग जिला से 5 बार सांसद रहे चन्दूलाल चन्द्राकर एक पत्रकार और राजनेता थे। उनका जन्म दुर्ग जिला के निपानी गांव में हुआ था। उनका निधन 2 फरवरी 1995 में हुआ। हम छत्तीसगढ़ के निर्माण में अग्रणीय भूमि निभाने वाले महान नेता को हम श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप ने सभा में स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर जी के कार्यों को याद किया। इस दौरान भिलाई निगम के एमआईसी मेम्बर केशव चौबे, लालचंद वर्मा, महिला कांग्रेस की ईश्वरी बढ़ानी, दुर्गेश ताम्रकार, जय प्रकाश सोनी, अली हुसैन सिद्दीकी, ललित पाल, शोयब मो खान, फारुख खान, बंटू शर्मा, अशोक रामटेके, बद्रीनाथ बघेल, अनुसूइया मरकाम, पिंकी वर्मा, ब्लाक महामंत्री ईस्माइल खान, रामआसरे सोनकर, गोविंद कोसले, हीरा शंकर साहू, राजू साहू, राजेन्द्र चौहान, विनोद यादव , विष्णु बारले, मो अशरफ, बजरंगी लाल सिंग, महामंत्री ईस्माइल खान सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर को श्रद्धा सुमन अर्पित की।