एचएमएस यूनियन कार्यालय में मिश्रा ने फहराया तिरंगा
श्रमिक बिरादरी से किया एकता बनाए रखने का आग्रह
भिलाई/ हिंद मजदूर सभा ( एचएमएस ) के सेक्टर 2 कार्यालय में 26 जनवरी को 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं एचएमएस के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एच. एस. मिश्रा ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने श्रमिक बिरादरी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए एकता बनाए रखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर एच. मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों के लिए देश और प्रदेश की सरकारें कानून तो बनाती है। लेकिन उस कानून के तहत श्रमिकों को हक दिया जा रहा है अथवा नहीं, इसे देखने वाला कोई नहीं है। श्रमिकों को उनका हक तभी मिल पाएगा जब वे एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच एचएमएस यूनियन को श्रमिकों का हितैषी बताते हुए उनके हर संघर्ष में साथ निभाने का वायदा किया। कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्रा ने स्मेफी के मुंबई मुख्यालय से प्राप्त कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी किताब का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रेम सिंह चंदेल, जी. जोगेन्दर राव, डी. के. सिंह, आर. के. सिंह, के. एन. प्रेमनाथ, अनु कुमार, शेषनाथ सिंह, विनोद कुमार, पंकज शर्मा, अशोक पंडा, त्रिलोक मिश्रा, लवकुश तिवारी, इकबाल सिंह, मुकुंद पाण्डेय, राजेश शर्मा, मनोज जगदले, अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र पटेल, चिनैया, टीकाराम साहू, एच. एन. भारती, एस. सी. रथ, गुलाब सोनी, रमेश पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी, बी. बी. सिंह, रमेश गुप्ता, उमेश साहू, चन्द्रशेखर, संतोष, राजकुमार, रविन्द्र तिवारी, अनवर अली, सुषांत यादव, नरोत्तम निषाद, शिवपाल राम, हरजीत सिंह, शंकर शाह, सीता राम यादव, के. के. रेड्डी, निजाम खान, सुजानी, दारा, लक्ष्मण साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।