शहर में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
भिलाई। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा गुरुवार को विभिन्न स्कूलों , काली मंदिर के अलावा घर-घर की गई तथा भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति की ओर से सेक्टर 6 काली मंदिर प्रांगण में मां सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित कर बड़े धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। यहां पूजा सुबह 8 बजे शुरू हुई और लगभग दोपहर 2 बजे संपन्न हुई। काली बाड़ी में वर्ष 1962 से मां सरस्वती की पूजा का आयोजन होता आ रहा है। इस साल तीन कुंड यज्ञ कराया गया जिसमें 108 बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया । इस दौरान मंदिर परिसर शंख ध्वनि व ऊलुक ध्वनि से गुंजायमान रहा। आरती के बाद पुष्पांजलि एवं 2 साल से लेकर 4 साल के बच्चों को पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए हाथे कोड़ी दी गई । जिसके उपरांत मां सरस्वती को चढ़ाए गए बसंती भोग खिचड़ी चटनी प्रसाद वितरण किया गया जिसमें 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए । सभी अनुष्ठान पुरोहित मानस मिश्र ने संपन्न कराया । पूजा में समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय , सुमित घोषाल , संजय सेन , राजा बनर्जी , सुमन शील , अजय मिश्रा , तपन मजूमदार , सत्यजीत दास , सुबीर कर्मकार , बॉबी दास , सोनाली सेन सहित अनेकों का विशेष योगदान रहा है ।