गीत वितान समूह कोलकाता में देंगे प्रस्तुति

गीत वितान समूह कोलकाता में देंगे प्रस्तुति

भिलाई। स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस गीत वितान कला केन्द्र भिलाई के छात्र छात्रायें पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहकार्यता से दीप्ती देब कलचरल फेस्टीवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महोत्सव एवं प्रतियोगिता में गायन, वादन, नृत्य एवं चित्रकला के क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में संस्था के 28 छात्रगण भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व 28 दिसम्बर को सॉल्टलेक पूर्वीश्री सभागृह में करेंगे। इसी के साथ रवीन्द्र भारती सोसायटी कोलकाता के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सभा में दोनों राज्यों के कलाकारों एवं रवीन्द्र भारती सोसायटी के उपस्थित गणमान्य सदस्यों के मध्य रवीन्द्र संस्कृति एवं विविध कला के प्रचार प्रसार से संबंधित विचार विमर्श भी किया जायेगा। यह आयोजन जोड़ाशाको ठाकुर बाड़ी (म्यूजियम) गुरूदेव रवीन्द्रनाथ के पैतृक निवास के सभा भवन में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी संस्था की सचिव शुश्री शीघ्रा भौमिक द्वारा दी गई।