भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसे के दौरान ठेका श्रमिक की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से हुई मौत

भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसे के दौरान ठेका श्रमिक की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से हुई मौत

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया है जिसमें एक ठेका श्रमिक की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि ठेका श्रमिक इस हादसे में कन्वेयर बेल्ट के 8 टन वजनी रोलर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ठेका कर्मी को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ठेका श्रमिक के शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम लगभग 4 बजे के करीब हुआ है। ठेका श्रमिक कान्हा चरण मेहर निवासी आर्यनगर कोहका बीएसपी के एसपी-2 क्षेत्र में काम कर रहा था। इस दौरान कन्वेयर बेल्ट के रोलर को सेट किया जा रहा था तभी कान्हा हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कान्हा को जब मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया जा रहा था तभी उसी समय उसकी मौत हो गई।

बीएमएस के महामंत्री रवि शंकर सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू सहित बीएमएस के  उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, वशिष्ठ वर्मा आर्य नगर कोहका मृतक के घर पहुंचे मगर मृतक की पत्नी अकेली दो छोटे बच्चों के साथ थी और उनका अभी परिवार में कोई नहीं है। भिलाई मे किराए के घर में रहती हैं। मोहल्ले वालों को सूचित कर मृतक के  परिजनों को सूचित कराया गया कि तबीयत ठीक नहीं है और उड़ीसा से बुलाया गया है।