135 विद्यार्थियों ने दी संगीत, नृत्य, वादन,चित्रकला की परीक्षा
भिलाई। गीत वितान कला केंद्र के सौजन्य से सर्वभारती संगीत एवं संस्कृति परिषद , कोलकाता द्वारा आयोजित वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा (विषय - संगीत, नृत्य, वादन,चित्रकला एवं छत्तीसगढ़ी लोक संगीत ) सत्र 2021-22 , गीत वितान कला केंद्र, भिलाई में सम्पन्न हुई।
इस परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ राज्य से कुल 135 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा केंद्र में मुख्य परीक्षक के रूप में कोलकाता से श्रीमान लक्ष्मीकांत कानान उपस्थित रहे।
गीत वितान कला केंद्र के लोक संगीत विभाग से श्रीमती रजनी रजक,रवीन्द्र संगीत शास्त्रीय गायन विभाग से सुश्री शिप्रा भौमिक, चित्रकला विभाग से श्री सौरभ चक्रवर्ती, वाद्य विभाग से गिटार एवं की-बोर्ड के लिए श्री प्रशांत पांडा ,तबला के लिए श्री रुद्र प्रसाद जेना तथा नृत्य विभाग से नृत्य मणि श्री मिथुन दास आदि प्रशिक्षकों के निर्देशन में छात्र- छात्राओं द्वारा परीक्षाएं दी गयीं । इस परीक्षा में प्रीलिमीनरी से लेकर मास्टर्स (7 th yrs.) तक के सभी वर्ग के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दीं।