Big Breaking: भिलाई स्थित सूर्य मॉल के Essence स्पा में कई दिनों से चल रहा था देह व्यापार, 8 महिलाएं किए गए रेस्क्यू, संचालक गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग जिले की भिलाई जुनवानी स्थित सूर्य माल में कई दिनों से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने आज छापामारी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। वही 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि Essence स्पा सूर्या मॉल में लगातार मिल रही देह व्यापार की सूचना पर पुलिस के द्वारा रेड की गई. पीटा एक्ट के तहत कारवाही की जा रही हे। संचालक शारिक खान गिरफ्तार। 8 महिला को किया गया है रेस्क्यू।