अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह के सरगना दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े, कई मामलों का हुआ खुलासा
भिलाई। धमधा में हुई उठाईगिरी में मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है। विगत 6 माह पूर्व धमधा में हुए उठाईगिरी का सीसीटीव्ही फूटेज के माध्यम से आपराधिक गिरोह के सदस्यों की पहचान हुई। कानपुर में लगातार सात दिनों तक पतासाजी करने के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ई-चालान का बहाना बनाकर आरोपी को उसके ठिकाने से बाहर निकाला गया। दुर्ग सहित राज्य के रायपुर, बालोद, धमतरी, भटगावं, अंबिकापुर, बरेली एवं खण्डवा (म.प्र.), बुटीबोरी एवं कोटर (नागपुर) में भी उठाईगिरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं । एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही करते हुए अमर उर्फ पप्पू पिता हब्बू नट उम्र 32 वर्ष निवासी दीवानपुर पत्थलगाँव हॉल निवासी हर्ष नगर कानपुर तथा चन्द्रभान नट उर्फ बब्लू पिता सुधान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी खमरोद बुढ़ार मध्यप्रदेश को पकड़ा है।
भिलाई में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दिनांक 07.06.2022 को प्रार्थी विजेन्द्र सिंह बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी हास्पिटल कॉलोनी धमधा थाना धमधा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.06.2022 को करीबन 12:00 बजे अपने स्वीफट डिजायर कार में बैंक ऑफ इंडिया धमधा गया, कार को बैंक के सामने खड़ी कर बैंक के अंदर गया, बैंक में चेक के माध्यम से 03.50 लाख रूपये को निकाल कर काले रंग के अपने गमछा में लपेटकर अपने कार में रख दिया और अपने कार को निकालने लगा, तो पीछे में एक वैगेनार कार खड़ी होने से उस कार के ड्राईवर को खोजने अपनी कार को लॉक कर कृषि केन्द्र के पास गया वापस आने पर देखा कि मेरे कार के सामने की कांच टुटा हुआ था और सीट में मेरे द्वारा रखा गया 3.50 लाख रूपये नहीं था कोई अज्ञात चोर मेरे कार का शीशा तोड़कर रूपये चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 109/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 14.12. 2022 को प्रार्थी फत्ते लाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम पेण्डरी गोबरा थाना धमधा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता मनोहर साहू के द्वारा 03 लाख रूपये केसीसी लोन लेने के लिए बैंक ऑफ इंडिया धमधा में एप्लाई किया था। जिसे लेने के लिए दिनांक 14.12.2022 को लगभग 11:00 बजे अपने मोटर सायकल में अपने पिताजी को बैठाकर बैंक ऑफ इंडिया धमधा गया था जहाँ से 03 लाख रूपये निकाल कर बैंक के अंदर सफेद रंग के थौला में रखा, मेरे पिताजी बैंक में मुझे छोड़कर हटरी बाजार चले गये, मैं पैसे के थैले को मोटर सायकल के साईड वाले बैग में रख कर मोटर सायकल से अपनी बड़ी माँ को लेने शासकीय अस्पताल धमधा गया, जहाँ पर अपनी मोटर सायकल को गेट के पास खड़ी कर तकरीबन 12:00 बजे अस्पताल के अंदर गया। पांच मिनट बाद अपनी बड़ी माँ के साथ वापस आकर देखा तो मेरे मोटर सायकल के साईड बैग का चेन खुला हुआ था, मेरे द्वारा सफेद थैले में रखा 03 लाख रूपये नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 282 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले में लगातार उठाईगिरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रापुसे), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ( धमधा ) श्री संजय पुढ़ीर (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रभात कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक सोमेश बघेल के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थल एवं बैंक के मध्य एवं प्रार्थी के आवागमन के मार्गों का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर सुक्ष्मता से विस्तृत अवलोकन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप बैंक एवं घटना स्थल के मध्य दो संदेही दिखायी दिये। जिनके फुटेज के आधार पर अपराधिक उठाईगिरी गिरोह के सदस्यों से मिलान करने पर आरोपियों की पहचान अमर उर्फ पप्पू निवासी दीवानपुर पत्थलगाँव हॉल निवासी हर्ष नगर कानपुर एवं चन्द्रभान नट निवासी खमरोद बुढ़ार के रूप में सुनिश्चित की जा सकी। पहचान सुनिश्चित होने के उपरांत विशेष सूत्रों के माध्यम से आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में पतासाजी करने पर इनकी उपस्थिति कानपुर एवं बुढ़ार में होना पता चलने पर दोनों स्थानों पर पृथक-पृथक दो टीमें रवाना की गयी। कानपुर में पहुँचकर एक टीम द्वारा आरोपी के निश्चित ठिकाने की जानकारी नहीं होने पर उसके हर्ष नगर कानपुर स्थित संभावित ठिकाने के आस-पास लगातार पतासाजी की जाती रहीं किन्तु न ही आरोपी दिखायी दे रहा था न न उसके निवास का पता चल रहा था। जिससे टीम द्वारा जुटाई गयी जानकारी से पता चला आरोपी अमर उर्फ पप्पू स्वयं का ई-रिक्शा चलाता है। जिससे उसकी ई-रिक्शा का नम्बर प्राप्त कर शहर में ई-रिक्शा के विरूद्ध हुयी चालानी कार्यवाही के संबंध में पता करने पर आरोपी के नाम से ई-रिक्शा का चालान कटना जिसमें उसका पूर्ण पता लिखा होना मिला। जिसके आधार पर आरोपी के निवास स्थान को सुनिश्चित किया जा सका। टीम द्वारा लगातार 07 दिवस तक उसके निवास एवं उठने बैठने के ठिकानों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी लेकिन आरोपी घर से बाहर दिखायी नहीं दे रहा था जिससे स्थानीय नजीराबाद थाना से सहयोग प्राप्त कर आरोपी की उपस्थिति घर में होना पता करने के लिए ई चालान पेडिंग होने का बहाना बनाकर स्थानीय स्टॉफ को उसके घर भेजा गया। जिससे उसकी उपस्थिति अपने घर पर ही होना पता चला। जिससे स्थानीय स्टाफ की मदद से उसके घर पर दबिश देकर आरोपी अमर उर्फ पप्पू पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी आधार पर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि अपने साथी चन्द्रभान नट के साथ मोटर सायकल में धमधा गया था जहाँ बैंक ऑफ इंडिया धमधा में आज से करीब 07 माह पूर्व बैंक के बाहर खड़ी स्वीफट डिजायर कार का शीशा तोड़कर कार की सीट में रखा काले रंग के गमछे में लपेटा हुआ 3.50 लाख रूपये को चोरी किया था इसी प्रकार आज से 02 माह पूर्व अपने साथी चन्द्रभान के साथ ही मोटर सायकल से धमधा जाकर बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर मोटर सायकल के साइड बैग में रख कर ले जाते हुए एक व्यक्ति का पीछा कर उस व्यक्ति के द्वारा शासकीय अस्पताल धमधा पहुँचकर अपनी मोटर सायकल को गेट के सामने खड़ी कर अस्पताल के अंदर जाने पर उसकी मोटर सायकल के साइड बैग का चेन खोलकर सफेद रंग के थैला में रखा 3 लाख रूपये एवं पासबुक को चोरी कर ले जाना तथा आपस में बटवारा कर लेना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी गयी रकम से 21000 रूपये नगद एवं चोरी गयी रकम से खरीदा गया 01 नग एलईडी टीवी एवं 01 नग होम थेयटर साउण्ड बाक्स एवं चोरी गयी रकम में से 50,000 रूपये जो उसके द्वारा अपने केनरा बैंक कानपुर के खाते में जमा किया गया था उसकी पासबुक बरामद कर जप्त किया गया।
इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा आरोपी चन्द्रभान नट उर्फ बब्लू को स्थानीय स्टाफ की मदद से ग्राम कोदेली पेट्रोल पंप के सामने थाना बुढ़ार मध्यप्रदेश से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथ अमर उर्फ पप्पू नट के साथ मिलकर उठाईगिरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमपी 3914 को जप्त किया गया।
उक्त आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर विगत 02 वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ के धमधा, भटगाँव, बालोद, बेमेतरा, बेरला, धमतरी के अलावा मध्यप्रदेश के बरेली, खण्डवा एवं महाराष्ट्र के बुटीबोरी एवं कोटर में उठाईगिरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना धमधा से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्र. आर. सत्येन्द्र मढ़रिया, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, पकंज चतुर्वेदी, शहबाज खान, चित्रसेन साहू, जगजीत सिंह, रिन्कू सोनी, विक्रांत यदु, जावेद खान थाना धमधा से उप निरीक्षक यशवंत जंघेल, सउनि छून्कू राम नेताम, प्र. आर. निशाल वाल्दे एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, प्र. आर. दीशू भारती आरक्षक रासिद बटनौर की उल्लेखनीय भूमिका रही।