तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर नव प्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत

तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर नव प्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत

चरोदा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरोदा बस्ती हिन्दी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम में शाला प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर स्तुति की गई।तत्पश्चात्  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाती का वाचन कर संदेश प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर नव प्रवेशी बच्चों  सहित सभी बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चों  को निःशुल्क पाठ्यपुस्तके, नोटबुक, पेन एवं युनिफार्म का वितरण किया गया।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू, प्रधान पाठक श्रीमती रेणु मोहंती, समिति के सदस्य विनोद कुमार साहू, विष्णु प्रसाद साहू,डाँ.एस मिश्रा सहित शाला परिवार से सुश्री पारुल पाण्डेय , श्रीमती सुजाता नाहक, श्रीमती गितिका पटेल, श्रीमती स्नेहलता तिग्गा मैम, श्रीमती नेहा देवांगन श्रीमती मनीषा सिन्हा, रमेशधर  दीवान सहित पालक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष रामकुमार साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नए सत्र में नए स्कूल में नई ऊर्जा और उत्साह से शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लें तथा शिक्षा ही मानव जीवन को विकास  की राह पर ले जाता है। प्रधान पाठिका श्रीमती रेणु मोहंती ने कहा कि आप सभी बच्चे इस शाला परिवार के अंग है और आप लोग पूरा मन लगाकर पढा़ई  करेंगे तभी आप को आगे सफलता मिलेगी।आपकी मेहनत और सफलता से आपके माता पिता सहित हम सब शाला परिवार के लोगों को गौरव व प्रसन्नता की अनुभूति होगी। कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा बनाया गया सेल्फी जोन आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चों सहित पालकों ने भी इसका आनंद लिया व प्रशंसा की।