अण्डा, उतई एवं थाना नेवई क्षेत्र में घटित नकबजनी के 7 मामलों का खुलासा, तीन नाबालिग सहित चार पुलिस गिरफ्त में
भिलाई। थाना अण्डा, उतई एवं थाना नेवई क्षेत्र में घटित नकबजनी के 07 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है। आरोपी द्वारा एक ही रात में 06 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। 3 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक सहित 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चांदी के जेवरात, नगदी रकम सहित लगभग 03 लाख की मशरूका बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16.04.2023 को प्रार्थी विमलेश जैन निवासी कृष्णा टॉकिज रोड, आजाद मार्केट, रिसाली ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आजाद मार्केट में भिलाई मसाला उद्योग के नाम से मसाले की दुकान है दिनांक 15.04.2023 को शटर का ताला लगा कर अपने घर चला गया था दिनांक 16.04.23 को सुबह 06:00 टहलने आया तो देखा मेरे दुकान का ताला दुटा हुआ था शटर टूटकर उपर उठा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो गल्ले में रखा नगदी रकम करीबन 10000/- रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 112/2023, धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थी योगेश कुमार साहू निवासी बंजारी पारा, ग्राम उतई ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया की रमन डेली नीड्स के नाम से इंदिरा नगर में इसकी दुकान है जो कि दिनांक 15.04.2023 को अपने दुकान का रात्रि 09:30 बजे शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 16.04.2023 को सुबह 08:00 बजे दुकान अपने दुकान आया तो देखा शटर का ताला तोड़कर चोरी हुआ है अन्दर जा कर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था गल्ला में रखे नकदी रकम करीबन 1700 रू. दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर जुमला कीमती 5700 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 106/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थी टिकेश्वर साहू पिता विष्णु साहू उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम सांकरा, पाटन ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम गाढाडीह में हेमन्त मोबाईल एवं फैन्सी नाम से इसकी दुकान है जो कि दिनांक 15.04.2023 को अपने दुकान का रात्रि 09:00 बजे शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 16.04.2023 को सुबह 06:00 बजे पता चला कि दुकान का शटर तोड़कर चोरी हुआ हैं अन्दर जा कर देखे तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था गल्ला में रखे नकदी 700 रू. सीसीटीवी डीवीआर की पेड मोबाईल 07 नग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 107 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थी योगीराम देवांगन निवासी उतई ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी प्रिजम कॉलेज रोड ग्राम माहकाखुर्द में इसी डेली नीडस की दुकान है। जो दिनांक 15.04.2023 के रात्रि 10:00 बजे अपने दुकान के शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। करीबन रात्रि 12:00 बजे माहकाखुर्द के रहने वाला अंकित यादव ने फोन पर बताया की मेरे दुकान का ताला टुटा हुआ है जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। गल्ला में रखे नकदी 2000 रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 108/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थी शशीकांत निवासी बाजार चौक ग्राम गाडाडीह ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई की कबीर किराना स्टोर्स नाम से मर्रा रोड गाड़ाडीह में दुकान है जिसे दिनांक 15.04.2023 को रात्रि 08:00 बजे दुकान में ताला बंद करके अपने घर चला गया था। दिनांक 16.04.2023 को सुबह 08:00 बजे गाडाडीह का रहने वाला मनोज यादव मेरे घर आकर बताया की मेरे दुकान का ताला टुटा हुआ है जाकर देखा तो गल्ला में रखे नगदी 1500 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 109/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थी उत्तम सिंह वर्मा निवासी बाबा कुटी, चौक सेलूद, ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई की संजय जनरल स्टोर्स के नाम से बाजार चौक सेलूद में दुकान है जिसे दिनांक 15.04.2023 को रात्रि 09:00 बजे दुकान में ताला लगाकर करके अपने घर चला गया था। दिनांक 16.04.2023 को सुबह 05:00 बजे मेरा पड़ोसी गोविंद साहू ने बताया की मेरे दुकान का शटर खुला हुआ है। दुकान जाकर देखा तो दुकान के गल्ला में रखे नगदी रकम करीबन 1000 रू. एवं अन्य जनरल 1/2
स्टोर्स का सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 110/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 19.04.2023 को प्रार्थी सतीश सोनी निवासी गवलीपारा, जैन भवन दुर्ग ने थाना अण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की बस स्टैण्ड अण्डा में गणेश ज्वेलर्स नाम की दुकान है जिसे दिनांक 17.04.2023 को रात्रि में दुकान में ताला लगाकर करके अपने घर चला गया था। दिनांक 18.04.2023 को सुबह 10:00 बजे दुकान जाकर देखा तो दुकान का शटर टुटा हुआ था दुकान के अन्दर रखे चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 6000 रू. जुमला कीमती करीबन 1 लाख रू. को कोई अज्ञात व्यकित चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त दुकानों में घटित हुई नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता पूर्वक लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतसाजी कर माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग श्री राजीव शर्मा ( रा .पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी उतई निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी अण्डा निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
गठित विशेष टीम द्वारा दुकान के आसपास क्षेत्रो के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन पर 02 संदेहियों को चिन्हाकित किया गया एवं फुटेज से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये। जेल से रिहा हुये आरोपियों पर सतत् निगाह रखकर एवं पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। लगाये गये विशेष सूत्र द्वारा सीसीटीवी फुटेज में चिन्हांकित संदेही की पहचान तिलेश्वर जांगडे उर्फ चिन्टू पिता सुरेश जांगडे उम्र 19 साल निवासी रजवाडा भवन, धनोरा के रूप में करने से संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने साथी 03 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर उक्त दुकानों में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किये। टीम द्वारा चोरी किये गये मशरूका नगदी रकम एवं अन्य सामाग्री अरोपी से बरामद कर जप्त किया गया है अरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि राजेश पाण्डेय, सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र0आर0 रूमन सोनवानी, आरक्षक अनुप शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, शमीम खान, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव, थाना उतई से सउनि अश्वनी कुमार, प्र.आर. ब्रम्हानंद देशलहर, तुलसी कुमार, थाना अण्डा से सउनि झग्गर टंडन की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
आरोपी :-
(01) तिलेश्वर जांगडे उर्फ चिन्टू पिता सुरेश जांगडे उम्र 19 साल निवासी रजवाडा भवन, धनोरा
(02) 03 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक