होम थिएटर के फटने से दो भाईयों की मौत, बच्चा सहित 4 गंभीर, एक भाई की दो दिन पहले ही हुई थी शादी
शादी में मिले उपहार को चालू करने दौरान हुआ हादसा
कवर्धा। रेंगाखार थाना क्षेत्र में सिलेण्डर नहीं, होम थिएटर के फटने से दो भाईयों की मौत हो गई है। वहीं एक डेढ़ साल के बच्चा सहित परिवार के चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वहीं नक्सली क्षेत्र होने के कारण यह कयास भी लगाया जा रहा है कि कहीं होम थियेटर के अंदर बम तो नहीं था। फिलहाल फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार चमारी गांव निवासी हेमेन्द्र मेरावी की दो दिन पहले शादी हुई थी। शादी में उपहार के रूप में कई सामान मिले, जिसमें होम थियेटर भी शामिल था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जैसे ही होम थियेटर को चालू करने का प्रयास किया गया तो उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके चपेट में आने से हेमेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान हेमेन्द्र के छोटे भाई राजकुमार की भी मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान का छप्पर उड़ गया।