जलप्रपात में डूबने से डिप्टी सीएम के भांजे की मौत

दुर्ग। कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात से डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का शव बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार तुसार साहू पिता सुरेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 बेमेतरा  फ्रेंडशिप डे पर रविवार को 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कबीरधाम जिले के रानीदहरा जलप्रपात गया था। नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी थी।

जिलासेनानी नागेंद्र सिंह ने बताया की दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंची थी। एसडीआरएफ ने डीप ड्राइविंग कर बॉडी को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।

SDRF दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ डीप ड्राइविंग (राजकुमार यादव, इंद्रपाल यादव,नरोत्तम चंदेल, चंद्रप्रताप जंघेल) कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस दौरान SDRF से टीम प्रभारी धनीराम यादव मोहन, राजेश नेताम , रमेश, आशीष, हबीब मौजूद थे।