इस न्यायालय में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को किया घायल

इस न्यायालय में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को किया घायल

गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज कोर्ट के फर्स्ट फ्लोर पर तेंदुए के आने से हड़कंप मच गया. तेंदुए ने कई लोगों को घायल कर दिया जिसके बाद वकील और कोर्ट के स्टाफ ने खुद को कमरों म बंद कर लिया. पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस और फारेस्ट की टीम भी पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि फर्स्ट फ्लोर पर तेंदुआ अचानक आ गया और उसने वहां कई लोगों को हमला करके घायल कर दिया. 

हमला करने के बाद तेंदुआ एक कमरे के बाहर बैठ गया. इसके बाद लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया. तेंदुए के हमले से कई लोग लहूलुहान हो गए हैं. चश्मदीदों ने बताया कि तेंदुआ वयस्क है और बेहद आक्रमक है।