भिलाई में रेल पटरी पर अज्ञात युवक की मिली लाश, ट्रेन से गिरने की आशंका, परिजनों की तलाश जारी
गोंदिया से रायपुर का एक ट्रेन टिकट भी मिला है
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोर्या टॉकीज रेल पटरी के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। आशंका जताया जा रहा है की युवक ट्रेन से गिरा होगा या धक्का देकर कोई गिराया होगा। मृतक के पास से गोंदिया से रायपुर का एक ट्रेन टिकट भी मिला है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त सुबह करीब 9 बजे सुपेला थाना पुलिस को मोर्या टॉकीज रेल पटरी के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। इससे पहले वहां से गुजर रहे एक ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब 7.40 बजे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी थी। फिर स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।
युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है। साथ में एक काले रंग का बैग मिला है जिसमें कुछ कपड़े, टूथ ब्रश आदि मिले। हाथ की कलाई पर मां गोदा हुआ है। जिस किसी को भी मृतक की पहचान हो वह तुरंत सुपेला थाने में संपर्क करें।