अक्षय पात्र में 26 अगस्त को मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी
24 अगस्त को केरल के पुजारी पूजा अर्चना और अनुष्ठान कर करेंगे शुभारंभ
भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 26 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्सव उसके दो दिन पूर्व 24 अगस्त से ही केरल के श्री गुरूवयूर मंदिर केपूर्व मुख्य पूजारी के नेतृत्व में पुजारियों की टीम द्वारा पूजा और अनुष्ठान करने के साथ प्रारंभ हो जायेगा। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए हरे कृष्ण मूवमेंट के अध्यक्ष व्योमपद दास ने दी।
व्योमपद दास ने बताया कि 24 अगस्त को प्रात: 8 बजे गायत्री हवन एवं पुरूष सूक्तम, शाम 6 बजे सुदर्शन हवन एवं कलश पूजन, 25 अगस्त को सुबह 8 बजे धनवंतरि हवन, धनवंतरी पूजा, 108 कलश पूजा और अधिवास हवन किया जायेगा।
वहीं 26 अगस्त की शाम 6 बजे भगवान कृष्ण की लीलापर एकनृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी। इसके बाद जन्माष्टमी रात्रि अभिषेक, नौका विहार, कीर्तन, मध्यरात्रि आरती की जायेगी और प्रसाद का वितरण कियाजायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हमारा वार्षिक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेरिटेज फेस्ट, 21 अगस्त से 25 अगसत तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें कला, संगीत और नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की पंजीयन के लिए कार्यालय सेक्टर 6 कालीबाडी के पास स्थित अक्षय पत्र में संपर्क कर सकते है।