पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, तीन नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
बिलासपुर. पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उनके तीन नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा संतोषी चौक की है।
जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाले विक्की साहू और नरेंद्र चंद्राकार नशे के आदी थे. बीती रात नशा करने के बाद दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया.
विवाद के बाद विक्की अपने साथियों संग चाकू लेकर आया और नरेंद्र की पीठ में चाकू घोंप दिया. चाकू से हमले के बाद नरेंद्र मौके पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने 112 को कॉल किया.
घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में सरकंडा पुलिस ने विक्की और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।