रिटायर्ड फौजी ने परिजनों के साथ मिलकर छोटे भाई, बहु और तीन बच्चों की कर दी बेरहमी से हत्या
आरोपी रिटायर्ड फौजी
अंबाला। एक रिटायर्ड फौजी ने दो एकड़ जमीन को लेकर चल रहे विवाद में पत्नी व रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने छोटे भाई के पूरे परिवार की गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान बीचबचाव करने आई मां को भी मार डाला, जबकि पिता ने भागकर जान बचाई। मरने वालों में छोटे भाई की पत्नी के अलावा उसके तीन मासूम बच्चे भी थे।
हत्या के बाद आरोपी ने सभी के शवों को जलाने का भी प्रयास किया। सुरेंद्र सिंह भौरिया, एसपी, अंबाला ने बताया कि मुख्य आरोपी भूषण को काबू कर लिया गया है। साथ ही मामले में संलिप्त कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेकर जांच चल रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। घायल पिता के बयान पर पुलिस ने बड़े बेटे भूषण, बहू पूनम, पोतों मक्खन व प्रिंस, भूषण के सालों टोनी व जोनी और साली बॉबी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार रात भूषण ने पत्नी और ससुरालवालों के साथ मिलकर छोटे भाई के परिवार को खत्म करने की योजना बनाई। रात करीब 10 बजे तेजधार हथियारों से उन्होंने घर के भीतर ही उन पर हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लकड़ी की बल्लियों पर सभी के शव रखकर डीजल डालकर आग लगा दी। पिता ओम प्रकाश पर भी धारदार हथियार से दो वार किए। उन्होंने जख्मी हालत में घर से भागकर जान बचाई।
मृतकों की पहचान छोटे भाई हरीश (35 साल), भाभी सोनिया (32 साल), मां सरोपी (65 साल), भतीजी यशिका (5 साल) और 6 माह के भतीजे मयंक के रूप में हुई। दूसरी भतीजी परी (8 साल) ने हौदी में छिपकर जान बचाई, लेकिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आरोपी 42 वर्षीय भूषण सेना में नायक पद से रिटायर्ड हुआ है। वह अभी एनिमल अटेंडेंट के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने उसके समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात रविवार देर रात नारायणगढ़-रायपुरानी सीमा स्थित रतौर गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, एक ही घर में दोनों भाइयों ने बंटवारा कर रखा था। दो साल से उनमें दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।