पुरानी रंजीश को लेकर चाकू और कटर से किया प्राणघातक हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, खलनायक फरार

आदतन मारपीट, चोरी, लुट के अपराध करने वाले निकले आरोपी

पुरानी रंजीश को लेकर चाकू और कटर से किया प्राणघातक हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, खलनायक फरार

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजीश को लेकर आरोपियों द्वारा चाकू व कटर से प्राणघातक हमला किया गया था। आदतन मारपीट, चोरी, लुट के अपराध करने वाले निकले आरोपी।गिरफतार आरोपीयो को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। 

पुलिस के अनुसार दिनॉक 25.06.25024 को घासीदास मैदान के पास शाम 21:05 बजे प्रार्थी बाबी सोनी अपने दोस्तो के साथ खडा था। उसी समय सोहेल खान उर्फ खलनायक, यश पाण्डेय उर्फ मसान तथा एन जोनसन तीनो अपने अपने हाथ मे चाकू व कटर लेकर आये और पूर्व मे हुए विवाद व रंजीश को लेकर गंदी-गंदी गाँलीया व जान से मारने की धमकी देते हुए मुकेश यादव को तीनो एक राय होकर चाकू व कटर से जान से मारने की नियत से प्राण घातक प्रहार कर चोट पहुंचाये थे जिससे मुकेश यादव के पेट, पीठ मे तथा बाये पैर मे गंभीर चोट आई थी।

उक्त घटना की सुचना मिलने पर थाना जामुल मे अपराध क. 240 / 2024 धारा 307, 34 भादवि कायम किया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, जिला दुर्ग हरीश पाटिल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे तत्काल आरोपीयान गिरफतार करने कहाँ गया था। थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय को सूचना मिली की उक्त घटना कारित करने वाले दो आरोपीयो को जिला राजनांदगाँव जीआरपी पुलिस के द्वारा पकडा गया है।

तत्काल थाना जामुल पुलिस के द्वारा राजनांदगाँव जिले से दोनो आरोपी यश पाण्डेय उर्फ मसान तथा एन जोनसन को अपनी कस्टडी में लेकर पुछताछ करने पर घटना दिनाँक को आहत मुकेश यादव को पुरानी आपसी रंजीश को लेकर प्राणघातक हमला करना स्वीकार किये है। अभिरक्षा में लिये गये आरोपी यश पाण्डेय से बटनदार चाकु व एन जोनसन से एक कटर जब्त किया गया है। एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है। फरार आरोपी की पता तलास जारी है। सम्पूर्ण कार्रवाई में अहम भूमिका उप.निरी. सौमित्री भोई, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक संजय मनहर, आरक्षक राधे लाल यादव शामिल थे।